ढाबा मैनेजर की हत्या के 12 घंटे बाद पांच आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। थाना क्षेत्र के चोरसंड स्थित लकी ढाबा के मैनेजर को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इसमें पांच आरोपियों को गोडहरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभी भी फायर करने वाला समेत दो आरोपी फरार हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन व असलहा भी बरामद किया गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी मोहम्मद शहजाद गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड में लकी ढाबा पर मैनेजर के रूप में काम करता था। शराब पीने के दौरान मना किए जाने से आक्रोशित बदमाशों ने मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरे बाजार हुई इस वारदात से दहशत का माहौल बन गया। वहीं गौराबादशाहपुर पुलिस इस घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए चार पुलिस टीम गठित कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौराबादशाहपुर की सीमा गोडहरा पुलिया के पास से सोमवार दोपहर 12:20 बजे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में राहुल चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत, अफरोज निवासी बगथरी, विकास यादव निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर, प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत, विशाल कनौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर है। घटना में प्रयुक्त कार और असलहा बरामद कर लिया गया। आरोपियों को हत्या के मुकदमे में चालान करते हुए जेल भेज दिया गया। फरार दो अभियुक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त, चौकी इंचार्ज गौरा उप निरीक्षक राजेश राम, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश यादव आदि रहे। ढाबा के मैनेजर की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस टीम गठित कर सर्विलांस के जरिए घटना का अनावरण किया गया, इसमें पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दो अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी, घटना में फायर करने वाला चंदन अभी फरार है। -बृजेश कुमार, एडिशनल एसपी सिटी।