पिकअप के टक्कर से पुलिस वैन के उड़े परखच्चे

चंदौली। पुलिस लाइन में तैनात पुलिसर्मियों से भरी वैन चंदौली आई थी। इस दौरान पिकअप के टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना में पुलिस के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया के पास बीती रात करीब दो बजे पुलिस की स्कार्ट वैन और पिकअप में टक्कर हो गई। जिससे स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे पुलिस के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है। जबकि पिकअप सवार मौके से फरार हो गए। रात करीब दो बजे सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया पर स्कार्ट वैन व पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस के चार जवान जख्मी हो गए। हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को पहले सकलडीहा पीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां सभी की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि स्कार्ट टीम मऊ जनपद की है, जो वाराणसी जा रही थी। वहीं पिकअप सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है, दुर्घटना के बाद से वे फरार हैं। घायल पुलिसकर्मियों में जय शंकर यादव (38), श्रवण कुमार (40) पप्पू कुमार (25), अभय राज यादव (28) है। सभी पुलिसकर्मी मऊ पुलिस लाइन में तैनात हैं।