साली से शादी करने के लिए पति ने पत्नी की करवा दी हत्या, दोस्त संग मिलकर रची साजिश

साली से शादी करने के लिए पति ने पत्नी की करवा दी हत्या, दोस्त संग मिलकर रची साजिश

(रणभेरी): बिजनौर में साली से शादी करने के लिए पति ने पत्नी की हत्या करवा दी। आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लान बनाया। दोनों युवकों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि एक दोस्त के कहने पर दूसरे दोस्त ने खून भी कर दिया, लेकिन कुछ ही दिनों में पुलिस ने इनका भंडाफोड़ कर दिया। दरअसल, नगीना के रहने वाले अकिंत सैनी की शादी पांच साल पहले नजीबाबाद की किरन से हुई थी। दोनों को कोई संतान नहीं थी। अकिंत अपनी साली को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था। यह बात उसने अपनी साली से कई बार कही, लेकिन उसकी साली ने अकिंत से कहा कि उसकी बहन तो उसके साथ रह रही है। एक ही घर में दो बहनें नहीं रह सकती हैं। 

छह मार्च को किरन अपने घर नजीबाबाद गई थी और आठ मार्च को अकिंत किरन को वापस लाने बाइक से अपनी सुसराल गया था. नजीबाबाद से नगीना वापस लौटते समय रायपुर के पास एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर अकिंत ने किरन को उतार दिया और बाइक में पेट्रोल डलवाने चला गया. किरन सड़क के किनारे खड़े होकर अकिंत का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए उसे कुचल दिया। किरन को कुचलते हुए सचिन मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दिखा कि सड़क पूरी तरह खाली थी। कार चालक ने जानबूझकर गाड़ी को सड़क से नीचे उतारा और जानबूझकर किरन को टक्कर मारी। टक्कर से किरन दूर जा गिरी। ड्राइवर ने कार घुमाई और दोबारा कुचलते हुए निकल गया। सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने घटना की दोबारा जांच शुरू की।

पीड़िता की मां हेमा ने बताया, शुरुआत में हम लोगों को लगा कि बेटी की मौत किसी अज्ञात वाहन से हुआ हादसा है। दामाद अंकित का फोन आया तो उसने बताया कि किरन को हल्की चोट लगी है। बेटी पूरी तरह ठीक है, जिसे पूजा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। हम लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अंकित तो सुरक्षित था, लेकिन किरन खून से लथपथ थी। उसकी सांसें बंद हो चुकी थीं। डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया और बताया कि एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी पकड़ ली गई है। जब पता चला कि गाड़ी चालक नगीना का रहने वाला है, तो हम लोगों को शक हुआ। जांच में सामने आया कि गाड़ी चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतका के पति का दोस्त सचिन था।

पुलिस ने शुरू में घटना को सड़क हादसा मानकर कार चालक को पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया था। इस दौरान, अंकित ने भी चालाकी दिखाते हुए थाने में कार चालक को ही दोषी ठहराया, ताकि खुद को संदेह से दूर रख सके। मृतका के परिवार ने जब घटना को हत्या बताते हुए सीओ ऑफिस में जोरदार हंगामा किया। अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस की जांच में अंकित और सचिन की पूरी सच्चाई सामने आ गई।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईको कार बरामद कर ली है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या की साजिश रची। इसे सड़क हादसा दिखाने के लिए दोस्त सचिन की मदद ली। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।