जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में गोली लगने से हुए घायल
(रणभेरी): जौनपुर में लाइन बाजार थाना इलाके में प्रसाद तिवारी के पास शनिवार की रात में बावरिया गिरोह के दो बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बदमाशों के पास से तमंचा मय कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की दो चेन और नकदी बरामद हुई है। रात में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार आदेश त्यागी प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण हेतु सदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग की कर रहे थे। उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स मय टीम वहा आ गये। वहीं अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मङियाहूं जायेंगे।
इस सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर दो सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए चौकियाधाम जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ गए। मोटरसाइकिल पर बैठा पीछे वाला व्यक्ति जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया, एक गोली प्रनि लाइन बाजार के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली स्वाट टीम के हेका गोविन्द तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाश भगौतीपुर गाँव की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड गये तथा रास्ता खराब होने के कारण कुछ दूर जाने पर मोटर साइकिल फिसल गयी। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे।घायल बदमाशों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद हुई।