कबाड़ के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

(रणभेरी): यूपी के पुराणी तहसील स्थित एक कबाड़ के गोदान में सोमवार की सुबह 10:30 बजे बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उठता धुएं का गुब्बार 2.5 किमी दूर से दिखाई दे रहा था। अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन लेकर पहुंची और 30 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया। गोदाम में रखा प्लास्टिक और पेपर के लाखों रुपये के कबाड़ जलकर राख हो गए। वहां काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने के भय ये आसपास के घरों में रहने वाले लोग तत्काल घर से बाहर निकल गए और दुकान में बैठे लोग भी भाग खड़े हुए। पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही थी।