बुजुर्ग महिला ने खुद पर डीजल छिड़क लगाई आग

 बुजुर्ग महिला ने खुद पर डीजल छिड़क लगाई आग

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगी ली। उसने तड़पकर दम तोड़ दिया। घरवालों ने देखा तो रोना पिटना शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। 
मोहनलालगंज कस्बा में सोमवार की दोपहर को घर पर मौजूद किसाना देवी (80) संदिग्ध हालत में आग से झुलस गई थी। बुजुर्ग को उसके बेटे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। महिला की हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन, इलाज के बजाय बेटे अपनी मा को वापस घर ले आए थे। 

मंगलवार सुबह पांच बजे बुजुर्ग की घर पर ही तड़पकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस से बेटों ने मां के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस वापस चली आई। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक बुजुर्ग महिला पेट दर्द से परेशान रहती थी। इसके कारण महिला ने डीजल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली थी। मृतका के घर वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया था।