Kashi Vidyapith में विदेशियों के लिए बनाएगा शैक्षिक माहौल, आज की बैठक में होगा फाइनल

Kashi Vidyapith में विदेशियों के लिए बनाएगा शैक्षिक माहौल, आज की बैठक में होगा फाइनल

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब विदेशियों के लिए शैक्षिक माहौल बनाने का निर्णय लिया है। विद्यापीठ में भी अब जल्द ही विदेशी छात्रों को भी प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने पर विदेशी छात्रों को विशेष रियायत दी जाएगी। साथ ही विदेशी छात्रों के लिए दाखिले का प्रविधान भी लचीला होगा। वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब दस हजार विद्यार्थी पंजीकृत है।

इसमें ज्यादातर विद्यार्थी वाराणसी व पूर्वांचल के आसपास के जिलों व बिहार के हैं। विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की संख्या नगण्य है। इससे इतर संस्कृत विश्वविद्यालय में पंजीकृत 2000 विद्यार्थियों में से विदेशी छात्रों की संख्या 50 से भी अधिक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार ही काशी विद्यापीठ में विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए नियमावली तैयार हो गई है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, विदेशी प्रकोष्ठ का गठन और शुल्क व दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। विदेशी छात्रों के लिए तैयार नियमावली के अनुमोदन के लिए 19 नवंबर को परीक्षा समिति व प्रवेश समिति की बैठक बुलाई गई है। साथ ही शोध प्रवेश परीक्षा के आवेदन को भी ऑनलाइन करने की तैयारी है।