कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की मीटिंग खत्म, कर्नाटक चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी करेगी JDS

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की मीटिंग खत्म, कर्नाटक चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी करेगी JDS

(रणभेरी): 10 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जद(एस) उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर सकती है। वहीं माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर आंतरिक पारिवारिक विवाद भी खत्म हो सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना देवेगौड़ा और उनका परिवार अब भी हासन टिकट के लिए अड़ा हुआ है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी उन्हें टिकट जारी करने को तैयार नहीं हैं। भवानी रेवन्ना कुमारस्वामी की भाभी भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि देवेगौड़ा की पारिवारिक कलह अगर समय रहते नहीं सुलझी तो पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खड़गे समेत राहुल गांधी और सीनियर लीडर मौजूद थे। बैठक में चुनावी कैंपेन और बाकी बची सीटों को लेकर चर्चा हुई।

पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि, 'कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की आज बैठक हुई। सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार कर ली है जिसे आज जारी कर दिया जाएगा।' बैठक में चुनावी कैंपेन और बाकी बची सीटों को लेकर चर्चा हुई। पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि, 'कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की आज बैठक हुई। सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार कर ली है जिसे आज जारी कर दिया जाएगा।' वहीं बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि कमेटी सबकी सहमति से फैसला लेगी। ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो जीत सकते हैं या कम से कम दूसरी पार्टी को टक्कर दे सकते हैं।