बीएचयू ट्रामा सेंटर में फिर बाउंसरों की गुंडागर्दी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनके पिता से मारपीट

बीएचयू ट्रामा सेंटर में फिर बाउंसरों की गुंडागर्दी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनके पिता से मारपीट

वाराणसी (रणभेरी):  वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में शनिवार सुबह एक बार फिर बाउंसरों द्वारा मरीज और तीमारदार से मारपीट का मामला सामने आया। चंदौली के बबुरी निवासी सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप मौर्या अपने पिता सियाराम मौर्या के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर की ओपीडी में पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, ओपीडी प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह की ओपीडी में पर्चा लगाकर वे अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दिलीप ने अपने बहनोई, जो सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बाउंसर पद पर तैनात हैं, से फोन पर बात करने का जिक्र किया। आरोप है कि इसी बात को लेकर ट्रामा सेंटर में तैनात बाउंसर उनसे उलझ गए।

बाउंसरों ने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर दिलीप को धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। हाथापाई में उनकी शर्ट भी फाड़ दी गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिलीप रोते हुए प्रॉक्टर कर्मी से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा "मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, टैक्स पे करता हूं। इसके बावजूद हमारे साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है।" पीड़ित ने लंका थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बीएचयू प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुटा है।