चंदौली में गोवंश तस्करी कर रही पिकअप नहर में पलटी, एक तस्कर की मौत, साथी फरार

(रणभेरी): शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार सुबह अवैध गोवंश तस्करी कर रही एक बोलेरो पिकअप हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, पिकअप काफी तेज गति से आ रही थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इसके चलते वाहन सीधे नहर में जा गिरा। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नहर से वाहन को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वाहन में फंसे कई गोवंश की मौत भी हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक तस्कर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। फरार तस्कर की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।