यूपी में आज से खुले 9वीं-12वीं स्कूल, कोविड गाइडलाइंस के साथ पढ़ाई
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। पिछले साल दिसंबर अंत से लेकर 6 फरवरी 2022 तक स्कूलों को बंद रखा गया, राज्य में कम होते कोरोना केस को देखते हुए आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया, वहीं हॉस्टल खोलने को लेकर अभी तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद शासन ने शनिवार रात ही इस बाबत निर्देश जारी किए थे। सभी स्कूल और डिग्री कॉलेजों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत संचालित करने की बात कही गई थी। रविवार को इसे लेकर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए।