वाराणसी (रणभेरी): नई सड़क बेनियाबाद रोड से प्यारी वाले मार्ग पर वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी पानी की पाइपलाइन अब नगर निगम की पहल से ठीक की जा रही है। बार-बार पाइप फटने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता था, जिससे रास्ता खराब होने के साथ ही राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। फिसलन और गड्ढों के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते थे।
इस गंभीर समस्या को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने स्वयं निरीक्षण के दौरान संज्ञान में लिया और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। नगर निगम की टीम द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत और सड़क की स्थिति सुधारने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पानी रिसाव और जलभराव की समस्या खत्म हो सके। स्थानीय नागरिक कमलाकांत उर्फ गुड्डू ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि लंबे समय से यह पाइपलाइन हर बारिश या दबाव में फट जाती थी और लोगों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ता था।
उन्होंने नगर आयुक्त और नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर की गई यह कार्रवाई आम जनता के लिए बड़ी राहत साबित होगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि मरम्मत पूरी होने के बाद मार्ग सुरक्षित और सुगम हो जाएगा, जिससे यातायात और दैनिक जीवन दोनों में सुधार आएगा।
