स्पेशल इनटेंसिव रीविजन- 2026 के तहत नागरिकों को मिली सूची जांचने की सुविधा
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्रों के लिए चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत वाराणसी जनपद की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अब सभी मतदाता अपने नाम की स्थिति घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘स्पेशल इनटेंसिव रीविजन–2026’ नाम से लिंक उपलब्ध कराया गया है।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदाता को अपने ईपिक नंबर के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। निर्धारित बॉक्स में ईपिक संख्या और सुरक्षा कोड भरते ही स्क्रीन पर मतदाता का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा। यदि नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल है तो पूरी प्रविष्टि दिखाई देगी। वहीं यदि कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है तो इसका अर्थ होगा कि नाम वर्तमान सूची में दर्ज नहीं है।
प्रशासन ने बताया कि ऐसे नागरिक जिनका नाम सूची में नहीं मिला है या जिनकी जानकारी में कोई त्रुटि है, वे अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर आवश्यक फॉर्म भर सकते हैं। दावा और आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और एक त्रुटिरहित व पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके।
