अक्षरा सिंह ने काशी में किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गंगा में नौकाविहार कर शेयर की खूबसूरत रील

अक्षरा सिंह ने काशी में किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गंगा में नौकाविहार कर शेयर की खूबसूरत रील

वाराणसी (रणभेरी): भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह रविवार को आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचीं। सुबह होते ही वह सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। मंदिर परिसर में कुछ देर रुककर उन्होंने काशी की ऊर्जा को महसूस किया और कहा कि “काशी आकर मन को अद्भुत सुकून मिलता है। यहां की आध्यात्मिक शक्ति को शब्दों में पिरोना आसान नहीं।”दर्शन-पूजन के बाद अक्षरा सिंह गंगा द्वार पहुंचीं, जहां से वह नौका विहार के लिए रवाना हुईं।

हरे-नीले रंग के शूट-सलवार और रंग-बिरंगी शॉल में सजी अक्षरा करीब एक घंटे तक गंगा की लहरों पर नौका से भ्रमण करती रहीं। इस दौरान उन्होंने गंगा में मंडराते साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया और उनके साथ तस्वीरें व सेल्फी भी लीं।नाव पर बैठकर अक्षरा बेहद सहज और आनंदित नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पल को भी साझा किया। इंस्टाग्राम रील में उन्होंने बैकग्राउंड में भक्ति-रस से भरा गीत “जोगिया से जोग लगा बैठी, काशी में आके जोगनिया…” लगाया और कैप्शन में लिखा- “शांति भी, शक्ति भी।” वीडियो में वह खुले हाथों से पक्षियों को दाना खिलाते हुए गंगा की गोद में आध्यात्मिक शांति का आनंद लेती दिखीं।

अक्षरा सिंह ने काशी में किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गंगा में नौकाविहार कर शेयर की खूबसूरत रील

इसके अलावा अक्षरा ने काशी प्रवास की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा कीं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा-“ना परफेक्ट हूं, ना सब जानती हूं। गलतियों से सीख रही हूं, सीखती रहूंगी…”अक्षरा सिंह का यह काशी दौरा न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक खास झलक लेकर आया, जिसमें आस्था, प्रकृति और आत्मिक शांति का सुंदर संगम देखने को मिला।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *