समीर सिंह हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

समीर सिंह हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने विशेष टीम को 25 हजार पुरस्कार से सम्मानित किया

वाराणसी (रणभेरी) : बड़ागांव थाना क्षेत्रांतर्गत 25 दिसंबर 2025 को हुई समीर सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के समय दयालपुर गांव के पास रामू यादव और अभिषेक यादव के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान भागते समय एक अन्य बालक समीर सिंह को गोली लगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, जबकि रामू यादव घायल हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन श्री आकाश पटेल के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जांच में जुटी। जांच के दौरान घटना स्थल से दूर एक निजी कैमरे में ऑडियो साक्ष्य मिलने पर संदिग्धों के नाम सामने आए।

इसके बाद थाना बड़ागांव पुलिस ने करन प्रजापति, प्रेमशंकर पटेल और शुभम मौर्य को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि झगड़े और गोलीबारी की घटना दोस्तों के साथ शराब पीने के दौरान हुई थी। इस प्रकरण में संदीप यादव, दीपक यादव, पवन कुमार पाल और आकाश पाल फरार हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

घटना का अनावरण चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मृतक और घायल के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं था और आसपास लगे अधिकांश कैमरे घटना के दिन बंद थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामले को सुलझाया। पुलिस उपायुक्त ने टीम की सफलता पर 25,000 हजार का पुरस्कार देकर उनकी मेहनत की सराहना की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *