कोडीन कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन, प्रशांत उपाध्याय के घर पुलिस का छापा

कोडीन कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन, प्रशांत उपाध्याय के घर पुलिस का छापा

वाराणसी (रणभेरी): कोडीन कफ सिरप कांड में पुलिस ने जांच का शिकंजा और कसते हुए मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के करीबी तथा राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी के मालिक प्रशांत उपाध्याय के घर छापेमारी की। देर रात मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित आवास पर एसीपी क्राइम के नेतृत्व में रामनगर, आदमपुर और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची और कई अहम दस्तावेज जब्त किए।

कोतवाली, आदमपुर और रामनगर पुलिस ने बीती रात मुकदमा संख्या 235/2025 के तहत यह कार्रवाई की। एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े तथ्यों की पुष्टि के लिए प्रशांत के आवास पर छापेमारी की गई, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

घर पर नहीं मिला आरोपी

छापेमारी के समय प्रशांत उपाध्याय घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से कई संदिग्ध दस्तावेज, कोडीन कफ सिरप के रैपर, शीशियां, पेन ड्राइव और एक लैपटॉप बरामद किए गए हैं। एसीपी ने कहा कि प्रशांत की दोनों फर्मों- राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी-का शैली ट्रेडर्स से क्या लेनदेन था, व्यापार का तरीका क्या था और माल की सप्लाई कैसे की जाती थी, इसकी गहन जांच की जाएगी।

कोडीन कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन, प्रशांत उपाध्याय के घर पुलिस का छापा

सप्तसागर मंडी का बड़ा कारोबारी

कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में शुभम जायसवाल के साथ प्रशांत उपाध्याय का नाम भी शामिल है। प्रशांत सप्तसागर दवा मंडी में बड़े कफ सिरप कारोबारी के रूप में जाना जाता है। पुलिस का अनुमान है कि उसकी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये के कोडीन कफ सिरप का लेनदेन किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब्त सामग्री की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जा रही है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *