ऑनलाइन ट्रांसफर के बाद बंद हो गए आरोपियों के फोन, पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी
वाराणसी (रणभेरी): सारनाथ थाना क्षेत्र में सब्जी कारोबारी के साथ टमाटर की आपूर्ति के नाम पर 10 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। खालिसपुर निवासी राकेश जायसवाल, जो साक्षी ट्रेडिंग कंपनी के जरिए फल और सब्जी का कारोबार करते हैं, से शातिरों ने खुद को एक निजी ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर करीब 10 लाख 29 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए।
पीड़ित के अनुसार अगस्त 2025 में उनकी मुलाकात पुरानापुल स्थित एक गेस्ट हाउस में विनोद नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को अलीगढ़ की ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का एजेंट बताया। उसने दावा किया कि गौरव नामक व्यक्ति कंपनी का संचालन करता है और अग्रिम भुगतान पर टमाटर से भरा ट्रक पंचकोशी मंडी भेज दिया जाएगा। झांसे में आकर राकेश ने कई किश्तों में ऑनलाइन भुगतान कर दिया, लेकिन न तो ट्रक पहुंचा और न ही आरोपी संपर्क में रहे। इसके बाद ठगी का खुलासा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने विनोद, गौरव, रवि, मनोज और करन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
