नौकरी के नाम पर 25–30 लाख, फिर खंडहर में बुलाकर कत्ल: बागपत में रेलवे कर्मी दीपक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

नौकरी के नाम पर 25–30 लाख, फिर खंडहर में बुलाकर कत्ल: बागपत में रेलवे कर्मी दीपक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

(रणभेरी): हरियाणा के अंबाला जिले के दलीपगढ़ निवासी और अंबाला कैंट रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन दीपक (40) की उत्तर प्रदेश के बागपत में संदिग्ध हालात में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। परिजनों के अनुसार, दीपक अपने छोटे भाई को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए रवि नामक व्यक्ति को 25 से 30 लाख रुपये दे चुके थे। इसी सिलसिले में रवि ने 5 लाख रुपये लौटाने का बहाना बनाकर उन्हें समालखा (पानीपत) बुलाया था।

पत्नी सरिता ने बताया कि 7 जनवरी को दीपक यह कहकर घर से निकले थे कि रवि 5 लाख रुपये वापस देने वाला है। शाम को आखिरी बार बातचीत में दीपक ने कहा था कि रवि ने उन्हें एक खंडहरनुमा जगह पर बुलाया है, जहां तीन-चार अन्य लोग भी मौजूद हैं। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और परिवार का संपर्क टूट गया।

नौकरी के नाम पर 25–30 लाख, फिर खंडहर में बुलाकर कत्ल: बागपत में रेलवे कर्मी दीपक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

पहले भी उसी जगह ले जाया गया था

सरिता के मुताबिक, 6 जनवरी की रात दीपक रवि से मिलकर लौटे थे। उस दिन रवि उन्हें पहले अपने घर ले गया, फिर बाइक से खेतों के बीच एक खंडहरनुमा स्थान पर ले गया, जिसे उसने “अड्डा” बताया और कहा कि यहीं नौकरी लगवाने का काम होता है। अगले दिन वहीं बुलाकर पैसे देने की बात कही गई थी।

मोबाइल बंद होते ही बढ़ी चिंता

7 जनवरी को शाम 4 बजे दीपक घर से निकले। करीब 6 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर बताया कि सोनीपत के लिए ट्रेन मिल गई है और 10–11 बजे तक पैसे लेकर लौट आएंगे। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। देर रात तक संपर्क न होने पर परिजनों ने रवि से बात की, लेकिन उसने दीपक के पास आने से इनकार कर दिया।

नहर किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

8 जनवरी को बागपत के किशनपुर बराल गांव में पूर्वी यमुना नहर की झाल के पास एक अज्ञात शव मिला। गले पर धारदार हथियार का गहरा घाव और शरीर पर चोटों के कई निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। पहचान न होने पर पुलिस ने चार टीमें गठित कर जांच शुरू की और तस्वीरें विभिन्न थानों व सोशल मीडिया पर साझा कीं। शुक्रवार शाम बड़ौत पुलिस ने अंबाला कैंट की तोपखाना पुलिस चौकी को सूचना दी, जिसके बाद शव की पहचान दीपक के रूप में हुई।

नौकरी के नाम पर 25–30 लाख, फिर खंडहर में बुलाकर कत्ल: बागपत में रेलवे कर्मी दीपक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

परिवार को देर शाम मिली सूचना

सरिता के अनुसार, शुक्रवार शाम डीएसपी का फोन आया और बताया गया कि उनके पति का मर्डर हुआ है और शव नहर से बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रात में ही पत्नी, तीन बच्चों, मां और भाई सहित परिजन बागपत रवाना हुए। शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।

नौकरी के नाम पर 25–30 लाख, फिर खंडहर में बुलाकर कत्ल: बागपत में रेलवे कर्मी दीपक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर भारी रकम वसूलने के बाद दीपक की हत्या की गई। रवि और उसके साथियों की भूमिका की गहन जांच की मांग की गई है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *