वाराणसी (रणभेरी): कालभैरव थाना क्षेत्र घासी टोला मोड़ पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब माला-फूल बेचने वाले कुछ मनबढ़ युवकों ने एक दुकानदार पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब पुलिस के पास है।

पीड़ित दुकानदार आशीष वर्मा के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब एक युवक भीड़ में धक्का-मुक्की करते हुए निकल रहा था। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन करीब दस मिनट बाद वही युवक पांच-छह साथियों के साथ दोबारा लौटा और आशीष को दुकान से बाहर खींचकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान एक युवक ने पास रखी दूध की बाल्टी उठाकर आशीष के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।कोतवाली थानाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और भीड़ में हिंसा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
