यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में होगी बड़ी परीक्षा रिहर्सल
इंटर में 44,218 तो हाईस्कूल में 46,074 छात्र होंगे शामिल, 117 केंद्रों पर 90 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे प्री-बोर्ड परीक्षा
वाराणसी (रणभेरी) : यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा से पहले जिले के छात्र-छात्राओं के लिए अब असली तैयारी का दौर शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन अवकाश समाप्त होते ही वाराणसी जिले के 404 हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में हाईस्कूल के 46,074 और इंटरमीडिएट के 44,218 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार जिले में कुल 90,292 छात्र-छात्राएं प्री-बोर्ड परीक्षा देकर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को परखेंगे। यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। उससे पहले प्री-बोर्ड परीक्षाओं को छात्रों के लिए अभ्यास परीक्षा के रूप में कराया जा रहा है, ताकि वे परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन और प्रश्नपत्र के स्तर को समझ सकें।
बोर्ड पैटर्न पर तैयार हुए प्री-बोर्ड के प्रश्नपत्र
प्री-बोर्ड परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि इस बार प्रश्नपत्र पूरी तरह यूपी बोर्ड के नवीनतम पैटर्न के आधार पर तैयार किए गए हैं। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य निशा यादव ने बताया कि विद्यालय स्तर पर शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में संभावित प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए ही प्री-बोर्ड के पेपर तैयार किए हैं। इससे छात्रों को यह समझने में आसानी होगी कि बोर्ड परीक्षा में प्रश्न किस प्रकार पूछे जाते हैं और उत्तर किस ढंग से लिखना चाहिए। शिक्षकों का मानना है कि प्री-बोर्ड के परिणाम छात्रों की कमजोरियों को उजागर करेंगे, जिन पर बोर्ड परीक्षा से पहले विशेष ध्यान दिया जा सकेगा।
जनवरी के अंत से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
प्री-बोर्ड परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी विषयों के प्रश्नपत्र 100 अंकों के होंगे और छात्रों को उत्तर लिखने के लिए पूरे तीन घंटे का समय मिलेगा। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होते ही छात्रों को वितरित किए जाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे बोर्ड परीक्षा में होता है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं मंडलवार दो चरणों में कराई जाएंगी।
पहला चरण 24 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। वाराणसी में प्रायोगिक परीक्षाएं दूसरे चरण में होंगी, जिससे छात्रों को लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को मानसिक रूप से बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है।
