काशीयात्रा 2026: आईआईटी बीएचयू का परिसर बना कला, संगीत और युवा ऊर्जा का संगम

वाराणसी (रणभेरी): आईआईटी (बीएचयू) के वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा 2026 का शुभारंभ पहले ही दिन पूरे उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा के साथ हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों से आए 800 से अधिक विद्यार्थियों ने साहित्य, कला, संगीत, नृत्य और प्रदर्शन से जुड़ी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर परिसर को जीवंत बना दिया।

महोत्सव के पहले दिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति से जुड़े प्रो. अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साहित्यिक कला वर्ग के अंतर्गत आयोजित हिंदी एवं अंग्रेज़ी कविता तथा कहानी लेखन प्रतियोगिताओं ने साहित्य प्रेमियों को खासा आकर्षित किया। विद्यार्थियों की रचनाओं में सामाजिक सरोकार, व्यक्तिगत अनुभूतियां और समकालीन दृष्टि स्पष्ट रूप से झलकती नजर आई।

दीवारों पर उभरी कल्पनाएं, रंगों में ढली संवेदनाएं

दृश्य कला प्रतियोगिताओं के दौरान आईआईटी बीएचयू का परिसर एक खुली कला दीर्घा में तब्दील हो गया। ग्रैफिटी कलाकारों ने दीवारों को अपनी कल्पनाशील अभिव्यक्तियों से सजीव कर दिया। वहीं इनडोर स्थलों पर 2D-3D रंगोली, मोज़ेक आर्ट और टूलिका (रंगरिति एवं फ्यूज़न फ्रेम्स) जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने सूक्ष्म कलात्मक कौशल और रंगों की गहरी समझ का परिचय दिया।

संगीत, अभिनय और नुक्कड़ नाटक से मंच हुआ जीवंत

प्रदर्शन कला वर्ग में सुर (गायन) और स्ट्रूमेंटो (वाद्य) प्रतियोगिताओं की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं मोनोएक्ट ‘अस्मिता’ और ऊर्जावान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवाओं ने सामाजिक मुद्दों, पहचान और समकालीन चुनौतियों को प्रभावशाली अंदाज़ में मंच पर उतारा।

ग्लैमर, स्वाद और स्टाइल का तड़का

लाइफस्टाइल एवं क्यूलिनरी श्रेणी के अंतर्गत आयोजित मिस्टर और मिस काशीयात्रा (ग्लिट्ज़) के प्रारंभिक चरणों में प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और मंचीय व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया। वहीं क्यूलिनरी प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वाद, प्रस्तुति और नवाचार से निर्णायकों के साथ-साथ दर्शकों को भी प्रभावित किया।

प्रोनाइट में उमड़ा जनसैलाब, संगीत पर झूमा परिसर

देर शाम बहुप्रतीक्षित प्रोनाइट का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 10 हजार दर्शक मौजूद रहे। प्रसिद्ध बैंड ट्विन स्ट्रिंग्स की सधी हुई और जोशीली प्रस्तुति ने माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद डीजे ट्रैपरएक्स ने टेक्नो पैविलियन (एडीवी) ग्राउंड को विशाल डांस फ्लोर में बदल दिया, जहां देर रात तक छात्र संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए।

आज मोहित चौहान का लाइव शो

आयोजकों के अनुसार, काशीयात्रा 2026 के अगले चरण में आज सुप्रसिद्ध गायक मोहित चौहान का लाइव कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की संभावना है। काशीयात्रा 2026 का पहला दिन यह साफ संकेत दे गया कि आने वाले दिन भी युवा प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर रहने वाले हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *