काशी में अभिनेता प्रदीप काबरा का भावुक अंदाज़, गंगा तट से साझा किया मन का हाल

काशी में अभिनेता प्रदीप काबरा का भावुक अंदाज़, गंगा तट से साझा किया मन का हाल

वाराणसी (रणभेरी): बॉलीवुड में लंबे समय से सख्त और खौफनाक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता प्रदीप काबरा हाल ही में काशी पहुंचे। इस दौरान गंगा घाट पर वीडियो रिकॉर्ड किया गया उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो में प्रदीप काबरा यह कहते नजर आते हैं कि उनका कुछ खो गया है। जब उनसे आगे सवाल किया जाता है तो वह हल्की मुस्कान के साथ कहते हैं कि उनका मन कहीं पीछे छूट गया है। इसके बाद वीडियो में गंगा घाटों, घाटों पर पसरी शांति और काशी की आध्यात्मिक छवि दिखाई देती है, जिसने लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

आम सैलानी बनकर घूमे अभिनेता

काशी प्रवास के दौरान प्रदीप काबरा ने खुद को किसी फिल्मी सितारे की तरह नहीं, बल्कि एक सामान्य यात्री की तरह प्रस्तुत किया। वह बनारस की गलियों में घूमते दिखाई दिए, स्थानीय जीवनशैली को नजदीक से देखा और शहर के धार्मिक वातावरण को महसूस किया। इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया।

सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रिया

गंगा घाट से साझा किए गए इस वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। महाकुंभ के दौरान चर्चा में रहीं हर्षा रिछारिया ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गहरे भाव वाला संदेश बताया, जिसके बाद यह टिप्पणी भी लोगों के बीच चर्चा में आ गई।

काशी में अभिनेता प्रदीप काबरा का भावुक अंदाज़, गंगा तट से साझा किया मन का हाल
काशी में अभिनेता प्रदीप काबरा का भावुक अंदाज़, गंगा तट से साझा किया मन का हाल

खलनायक के किरदारों से बनाई पहचान

प्रदीप काबरा उन कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने करियर में अधिकतर नकारात्मक भूमिकाएं निभाईं। उन्हें सबसे बड़ी पहचान सलमान खान अभिनीत फिल्म वांटेड से मिली, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खास तौर पर नोटिस किया। इसके बाद वह बैंग बैंग, दिलवाले, सूर्यवंशी और सिंबा जैसी फिल्मों में अपराधी और दबंग भूमिकाओं में नजर आए।

हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी सक्रिय

साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमि‍का चावला की फिल्म रन से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले प्रदीप काबरा ने बाद में दिल्ली बेली, बैंग बैंग और शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले जैसी चर्चित फिल्मों में भी काम किया। उनका अभिनय केवल हिंदी फिल्मों तक सीमित नहीं रहा। वह तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार में भी दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थानी सिनेमा की फिल्म Taawdo The Sunlight में अहम भूमिका निभाई, जिसे कई फिल्म समारोहों में सराहना मिली।

पर्दे से परे एक अलग व्यक्तित्व

काशी में सामने आया यह वीडियो इस बात की झलक देता है कि परदे पर सख्त और डर पैदा करने वाले किरदार निभाने वाला यह अभिनेता निजी जीवन में शांति और आत्मिक सुकून की तलाश में है। गंगा तट पर बैठा यह कलाकार अपने भीतर की संवेदनशीलता को बिना शब्दों के जाहिर करता नजर आया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *