महाराज नरहरी दास की मूर्ति स्थापना और स्मृति द्वार निर्माण की उठी मांग
वाराणसी (रणभेरी): स्वर्णकार समाज की उपेक्षा और उनके आराध्य देव के सम्मान की मांग को लेकर मंगलवार को शास्त्री घाट पर युवा नेता शुभम सेठ ‘गोलू’ के नेतृत्व में एक दिवसीय अन्न-जल त्याग धरना दिया गया। बीते एक माह से अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के चक्कर काट रहे शुभम सेठ ने लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए अनशन का मार्ग अपनाया। धरने के माध्यम से प्रशासन के समक्ष दो प्रमुख मांगें रखी गईं।
पहली मांग स्वर्णकार समाज के कुलदेवता एवं महान संत महाराज नरहरी दास जी की भव्य मूर्ति स्थापना की है। दूसरी मांग चौक नीचीबाग क्षेत्र में ‘महाराज नरहरी दास स्मृति द्वार’ के निर्माण की है, ताकि समाज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को उचित सम्मान मिल सके। धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुभम सेठ ‘गोलू’ ने कहा कि पिछले एक महीने से वे लगातार ज्ञापन और अनुरोध के माध्यम से अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज का काशी के इतिहास और विकास में अहम योगदान रहा है, बावजूद इसके समाज को अपने आराध्य देव के सम्मान के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।
