मकर संक्रांति पर काशी उमड़ी आस्था की बाढ़, रेलवे स्टेशनों से घाटों तक श्रद्धालुओं का सैलाब

मकर संक्रांति पर काशी उमड़ी आस्था की बाढ़, रेलवे स्टेशनों से घाटों तक श्रद्धालुओं का सैलाब

वाराणसी (रणभेरी): मकर संक्रांति और माघ स्नान को लेकर काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। वाराणसी जंक्शन, बनारस स्टेशन और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्लेटफॉर्म खचाखच भरे हैं और ट्रेन से उतरते ही लोग सीधे गंगा घाटों की ओर रुख कर रहे हैं।

गंगा स्नान के पुण्य लाभ की कामना लेकर देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु काशी पहुँच रहे हैं। स्टेशन परिसर में जयघोष, सामान से लदे यात्री और घाटों की ओर बढ़ते कदम-हर दृश्य आस्था की जीवंत तस्वीर पेश कर रहा है।

मकर संक्रांति पर काशी उमड़ी आस्था की बाढ़, रेलवे स्टेशनों से घाटों तक श्रद्धालुओं का सैलाब

भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। स्टेशन परिसरों में आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं और अनाउंसमेंट के जरिए लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने से लेकर घाटों की ओर जाने वाले मार्गों तक सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

स्टेशनों के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भी प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। भीड़ के दबाव के बीच किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए बैरिकेडिंग, डायवर्जन और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।

मकर संक्रांति पर काशी उमड़ी आस्था की बाढ़, रेलवे स्टेशनों से घाटों तक श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रद्धालुओं का कहना है कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है, इसी कारण हर वर्ष इस दिन काशी में आस्था का महासंगम देखने को मिलता है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त इंतज़ाम तत्काल किए जाएंगे। काशी में इन दिनों हर रास्ता घाटों की ओर जाता दिख रहा है-जहाँ श्रद्धा, विश्वास और परंपरा की धार में लाखों लोग पुण्य की डुबकी लगाने को आतुर हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *