दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू, पहले चरण में चला हथौड़ा; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू, पहले चरण में चला हथौड़ा; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

वाराणसी (रणभेरी): एसआईआर (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन ने दालमंडी इलाके में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा दी गई मियाद समाप्त होते ही बुधवार से अभियान अमल में लाया गया। पहले चरण में चयनित भवनों पर हथौड़ा चलाया गया।

दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू, पहले चरण में चला हथौड़ा; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

ध्वस्तीकरण को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। अभियान के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, एसीपी तथा एडीएम सिटी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर कार्रवाई की निगरानी करते रहे।

प्रशासन का कहना है कि ध्वस्तीकरण केवल उन्हीं भवनों पर किया जा रहा है, जिन्हें पूर्व में क्रय किया जा चुका है और जिन पर सभी वैधानिक औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत की जा रही है।

दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू, पहले चरण में चला हथौड़ा; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

वहीं, ध्वस्तीकरण से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश भी देखने को मिला। कई व्यापारियों ने अपनी आजीविका पर संकट का हवाला देते हुए विरोध जताया और कहा कि इस कार्रवाई से उनका कारोबार प्रभावित होगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने व्यापारियों से बातचीत कर स्थिति को शांत बनाए रखने का प्रयास किया।

दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू, पहले चरण में चला हथौड़ा; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

प्रशासन के मुताबिक, दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत कुल 181 भवन और 6 मस्जिद ध्वस्तीकरण की जद में हैं। परियोजना के तहत सड़क को 17.4 मीटर चौड़ा किया जाना है, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके और जाम की समस्या से राहत मिले।

दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू, पहले चरण में चला हथौड़ा; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *