स्वर्णकार संघ का अभियान, गोविंदपुरा-रेशम कटरा में लगाए गए चेतावनी स्टीकर
वाराणसी (रणभेरी): सोने-चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच सर्राफा बाजारों में आपराधिक घटनाओं की आशंका भी बढ़ी है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर काशी में विशेष जागरूकता एवं सुरक्षा अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह और जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ के नेतृत्व में सर्राफा बाजार गोविंदपुरा तथा रेशम कटरा की दुकानों पर स्टीकर लगाए गए, जिन पर साफ तौर पर लिखा है-“मास्क, हेलमेट, बुर्का व हिजाब पहनकर दुकान में आना मना है।” इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों और दुकानदारों दोनों की पहचान सुनिश्चित करना तथा चोरी, लूट व ठगी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना है।
अभियान के दौरान अधिकांश सर्राफा व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे समय की जरूरत बताया। व्यापारियों का मानना है कि खुले चेहरे के साथ लेन-देन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और असामाजिक तत्वों पर रोक लगेगी। अभियान में अनिल सेठ, श्याम जी सेठ, योगी मनोज आनंद, मोहन वर्मा, विष्णु सेठ, मनीष जी, राजू जी और रोहित वर्मा सहित कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।
