वाराणसी (रणभेरी): फिल्म अभिनेत्री निधि अग्रवाल आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचीं। ब्रह्म मुहूर्त में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में भाग लिया और विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की। इसके बाद उन्होंने काशी के रक्षक माने जाने वाले बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन भी किए। इस दौरान निधि ने अपनी आगामी फिल्म ‘राजा साब’ की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना की।
काशी दर्शन के बाद अभिनेत्री ने कहा कि बनारस आकर उन्हें मानसिक शांति और नई ऊर्जा की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी में आना अपने आप में एक अलौकिक अनुभव है। यहां की आध्यात्मिकता मन को भीतर तक सुकून देती है।” मंदिर परिसर में मौजूद कुछ युवाओं ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

हैदराबाद में भीड़ से घिरीं
हाल ही में निधि अग्रवाल हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के गीत ‘सहाना सहाना’ के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम से बाहर निकलते समय बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लिया, जिससे उनकी कार तक पहुंचना मुश्किल हो गया। इस दौरान वह काफी घबराई हुई नजर आईं। बाउंसरों की मदद से उन्हें भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया। कार में बैठने के बाद भी अभिनेत्री परेशान दिखीं।

कैरियर पर एक नजर
17 अगस्त 1993 को हैदराबाद में जन्मीं निधि अग्रवाल की परवरिश बंगलूरू में हुई। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं से पूरी की। हिंदी भाषी मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाली निधि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी दक्ष हैं। निधि ने 2014 में मिस दीवा यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 2017 में टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके लिए उनका चयन लगभग 300 उम्मीदवारों के ऑडिशन के बाद हुआ। इसके बाद 2018 में नागा चैतन्य के साथ ‘सब्यसाची’ से तेलुगु सिनेमा और 2021 में तमिल फिल्म ‘ईस्वरन’ से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा। अब तक वह तीन तेलुगु और दो तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘आई स्मार्ट शंकर’ को छोड़कर उन्हें बड़ी हिट भले न मिली हो, लेकिन हाल ही में वह पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ में भी नजर आई थीं।
