वाराणसी (रणभेरी): संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान वाराणसी के मोहित अग्रवाल ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके खेल की सराहना की और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मोहित अग्रवाल ने कहा कि बनारस की लोक-परंपराएं और खेल संस्कृति आज देशभर में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का विकास करता है। चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, जिससे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
