लखनऊ। राजधानी में शनिवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना में युवक और युवती ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव टुकड़ों में कटकर ट्रैक किनारे पड़े मिले। घटना आलमनगर स्टेशन के पास जलालपुर रेलवे फाटक पर दोपहर करीब पौने दो बजे हुई।
मृतक युवक की पहचान नीलमथा निवासी सूर्यकांत (35) और युवती की पहचान अर्जुनगंज के शाह खेड़ा गांव निवासी दीपाली (25) के रूप में हुई है। दोनों सदर क्षेत्र के एक निजी कार्यालय में साथ काम करते थे। पुलिस के अनुसार, सूर्यकांत पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है।
प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया कि दोनों युवक-युवती जलालपुर फाटक के पास लगभग ढाई घंटे से टहल रहे थे। करीब 1:45 बजे जैसे ही वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल हुआ, वे अचानक ट्रैक पर जाकर सामने से आती ट्रेन के आगे लेट गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन गुजर चुकी थी। हादसे में युवती का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि युवक के दोनों हाथ कट गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को ट्रैक से हटवाकर तालकटोरा पुलिस को अवगत कराया। मौके पर एडीसीपी धनंजय कुशवाहा भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 जनवरी को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। युवक-युवती ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल फोन मिला है, जबकि युवक के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि सूर्यकांत मूल रूप से नीलमथा का निवासी था, लेकिन आधार कार्ड पर उसने अपने ससुराल का पता दर्ज करा रखा था। उसकी पत्नी सविता कांत सिलाई का काम करती है और दंपती का एक बेटा है।
घटनास्थल से पुलिस को दो बैग भी मिले हैं, जिनमें लगभग एक सप्ताह के कपड़े थे। पुलिस को आशंका है कि दोनों ट्रेन से बाहर जाने की योजना बना रहे थे। बताया गया कि इससे पहले दोनों काफी देर तक आलमबाग स्टेशन के आसपास बैठकर बातचीत करते रहे।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
