कानपुर (रणभेरी) : जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सर्देपुर गांव में रविवार रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। नशे में धुत एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद अपनी गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेंद्र यादव (35) रात करीब 9 बजे घर पहुंचा था। वह नशे की हालत में था, जिस पर पत्नी रूबी (32) ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेंद्र ने आपा खो दिया और घर में रखे बांके से पत्नी पर हमला कर दिया। उसने पहले रूबी के गले पर वार किया, फिर मासूम बेटे लवांश पर भी कई बार वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

चीखें सुनी गईं, मगर लोग लौट गए
घटना के समय घर से तेज चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे, लेकिन आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लोगों को लगा कि रोज की तरह पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा है, इसलिए वे लौट गए। इसी बीच सुरेंद्र वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकला।
रात में हुआ खुलासा
काफी देर बाद जब सुरेंद्र का भाई पप्पू घर पहुंचा तो कमरे के अंदर खून से सने रूबी और लवांश के शव पड़े मिले। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पांच साल पहले हुई थी शादी
परिजनों के अनुसार, सुरेंद्र की शादी वर्ष 2021 में फतेहपुर जिले की रूबी से हुई थी। वह ट्रक में खलासी के रूप में काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि शराब की लत के कारण घर में अक्सर कलह रहती थी और इसी वजह से वह भाइयों से अलग रहने लगा था।

तीन टीमें आरोपी की तलाश में
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। आरोपी का मोबाइल फोन बंद है और उसे सर्विलांस पर लिया गया है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
