(रणभेरी): हरियाणा के पंचकूला के 8 साल के गर्वित उत्तम की क्रिकेट और अपनी शक्ल के लिए चर्चा हो रही है। एक विज्ञापन कंपनी ने अपने नए अभियान के लिए भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के हमशक्ल की तलाश की थी और गर्वित इस लिस्ट में सबसे उपयुक्त पाए गए।गर्वित को परिवार के साथ गुजरात के वड़ोदरा बुलाया गया, जहाँ उनकी मुलाकात विराट कोहली से करवाई गई।
विराट खुद नन्हे गर्वित को देखकर हैरान रह गए और गर्वित के बैट पर ऑटोग्राफ भी दिया। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया यूजर्स ने गर्वित को “जूनियर चीकू” और “मिनी विराट” का नाम दे दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्वित हाथ में छोटा बैट लिए विराट के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचते हैं। कई लोग गर्वित और विराट की फोटो की तुलना भी कर रहे हैं और दोनों में आश्चर्यजनक समानता देख रहे हैं।

परिवार और क्रिकेट का परिचय
गर्वित का परिवार मूलतः कुरुक्षेत्र का है और 10 साल पहले पंचकूला शिफ्ट हुआ। उनके पिता सुरेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के बद्दी में फार्मा कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। गर्वित सेक्टर-11 की CL चैंप क्रिकेट एकेडमी में नियमित प्रैक्टिस करता है। उनके कोच संजय शर्मा ने गर्वित और उनके बड़े भाई मयंक को कई सालों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि गर्वित किस प्रोडक्ट के लिए चुने गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एड जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ होगा।

वड़ोदरा में खास मुलाकात
वड़ोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान विराट कोहली और उनकी टीम अभ्यास कर रहे थे। इस बीच छोटे प्रशंसकों से मिलने का मौका मिला। गर्वित ने विराट से हाथ मिलाया, ऑटोग्राफ लिया और अपने क्रिकेट शौक का अनुभव साझा किया।

सोशल मीडिया पर गर्वित की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और उन्हें “मिनी विराट कोहली” कहा जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुलाकात एक प्यारा और यादगार पल बन गया है।
