2026 का पहला वनडे: न्यूजीलैंड की चुनौती के बीच भारत ने कोहली की धमाकेदार पारी से लहराया परचम

2026 का पहला वनडे: न्यूजीलैंड की चुनौती के बीच भारत ने कोहली की धमाकेदार पारी से लहराया परचम

(रणभेरी): वडोदरा के नवनिर्मित कोटंबी स्टेडियम में खेले गए भारत–न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। नए साल 2026 की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की और मेहमान न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय जीत के सबसे बड़े नायक विराट कोहली रहे। उन्होंने जिम्मेदारी भरी और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 93 रन बनाए। इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। भले ही वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 85वें शतक से कुछ रन दूर रह गए, लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।

2026 का पहला वनडे: न्यूजीलैंड की चुनौती के बीच भारत ने कोहली की धमाकेदार पारी से लहराया परचम

कोहली ने 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए और यह मुकाम सबसे तेज हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा 624 पारियों में कर दिखाया।इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डैरिल मिचेल ने 84 रनों की जुझारू पारी खेली, जबकि हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवन कॉनवे ने 56 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी। भारतीय गेंदबाजों में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लेकर रनगति पर लगाम लगाने की कोशिश की।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद कोहली और गिल के बीच हुई 118 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 49 रनों की तेज पारी खेलकर दबाव को पूरी तरह खत्म कर दिया। आखिर में केएल राहुल ने संयम दिखाते हुए नाबाद 29 रन बनाए और छक्के के साथ भारत को जीत तक पहुंचा दिया।इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1–0 की बढ़त बना ली है और घरेलू दर्शकों को नए साल की शानदार शुरुआत का तोहफा दिया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *