वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया रूट डायवर्जन का विवरण

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया रूट डायवर्जन का विवरण

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेहंदीगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। जनसभा स्थल पर आम जन मानस के काफी मात्रा में आने की संभावना है। जिसके लिए वाराणसी पुलिस क्षेत्र के नागरिकों को सुगम व्यवस्था के लिए रूट निर्धारण किया गया है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा 253 पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण चौराहों और मार्ग पर नियुक्त किये गए हैं।

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अन्तर्गत नगर क्षेत्र से जनसभा स्थल तक जाने वाले मार्ग का विवरण सूजाबाद राजघाट पुल कज्जाकपुरा गोलगड्डा लकड़मण्डी चौकाघाट फ्लाई ओवर लहरतारा- चाँदपुर- रोहनियां- मोहनसराय होते हुए सारनाथ आशापुर पहड़िया काली माता मन्दिर पाण्डेयपुर फ्लाई ओवर- पुलिस लाइन चौराहा- कचहरी चौराहा सर्किट हाउस भोजूबीर गिलट बाजार तरना हरहुआँ फ्लाई ओवर के नीचे से वाजिदपुर चौराहा से बांये रिंग रोड फेज- 2 होते हुए जनसभा स्थल तक,लंका चौराहा- भिखारीपुर तिराहा चितईपुर- अखरी मोहनसराय- राजातालाब होते हुए जनसभा स्थल तक, रथयात्रा- महमूरगंज मण्डुवाडीह मुड़ैला रोहनियाँ- मोहनसराय- राजातालाब होते हुए जनसभा स्थल तक।

जनपद गाजीपुर की तरफ से आने वाले सभी बड़े -छोटे वाहन सन्दहा से रिंग रोड वाजिदपुर चौराहा- रिंग रोड फेज-2 होते हुए जनसभा स्थल तक जायेंगे।जनपद आजमगढ़ की तरफ से आने वाले सभी बड़े-छोटे वाहन आजमगढ़ रिंग रोड अन्डर पास से रिंग रोड पर उपर आकर रिंग रोड होते हुए वाजिदपुर चौराहा- रिंग रोड फेज-2 होते हुए जनसभा स्थल तक जायेंगे।सिन्धौरा की तरफ से आने वाले सभी बड़े छोटे वाहन सिन्धैरा रोड रिंग रोड अन्डर पास से रिंग रोड पर उपर आकर रिंग रोड होते हुए वाजिदपुर चौराहा- रिंग रोड फेज-2 होते हुए जनसभा स्थल तक जायेंगे। जनपद जौनपुर की तरफ से आने वाले सभी बड़े छोटे वाहन हरहुआ फ्लाई ओवर के नीचे होते हुए वाजिदपुर चौराहा से दाहिने मुड़कर रिंग रोड फेज-2 होते हुए जनसभा स्थल तक जायेंगे।जनपद चन्दौली सौनभद्र की तरफ से आने वाले सभी बड़े छोटे वाहन टेंगरा मोड़ से एन0एच0 2 होते हुए डाफी- अखरी-मोहनसराय- राजातालाब होते हुए जनसभा स्थल तक जायेंगे।चुनार की तरफ से आने वाले सभी बड़े छोटे वाहन अखरी (वाराणसी ग्रामीण की सीमा से ) से एनएच-2 से होते हुए मोहनसराय- राजातालाब होते हुए जनसभा स्थल तक जायेंगे।जनपद प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही से आने वाले सभी बड़े छोटे वाहन औराई, कछवा रोड, खजुरी (वाराणसी ग्रामीण की सीमा से) होते हुए जनसभा स्थल तक आयेंगे।

पार्किंग चार्ट-

भदोही व मिर्जापुर की ओर से आने वाले वाहन कछवां रोड-मिर्जामुराद - साधु कुटिया अंडरपास-बाएं सर्विस लेन पार्किंग स्थल- 1, 2 एवं 3 तक।चंदौली, रोहनिया, राजातालाब से आने वाले वाहन रोहनिया-मोहनसराय राजातालाब- फ्लाईओवर पार्किंग स्थल-चार तक, सर्विसलेन-पार्किंग स्थल-2 व 3 तक।चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर एवं शहर से आने वाले वाहन प्रथम मार्ग-पंचकोशी मार्ग हरहुआ रामेश्वर-जंसा-राजातालाब एनएच-दो फ्लाई ओवर के नीचे स्थित पार्किंग स्थल चार भारी वाहन आगे साधु कुटिया अंडरपास-दाहिने सर्विस लेन पार्किंग स्थल- दो व तीन तक।द्वितीय मार्ग-रिंगरोड फेज-दो हरहुआ-रिंगरोड फेज-दो बायीं तरफ वाली लेन-एनएच-दो से रिंगरोड फ्लाई ओवर पार्किंग-चार तक भारी वाहन आगे साधु अंडरपास दाहिने मुड़कर सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-दो व तीन तक।