वाराणसी :पीएम से पूर्व सीएम का आगमन, तैयारियों की करेंगे समीक्षा, प्रशासन मुस्तैद

वाराणसी :पीएम से पूर्व सीएम का आगमन, तैयारियों की करेंगे समीक्षा, प्रशासन मुस्तैद

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम पांच बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से उतरेंगे, इसके बाद सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा स्थल पर अब तक हुई तैयारी का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पीएम के दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यहां से भदोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। जनसभा स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही पांच स्थानों पर पार्किंग बनाई जा रही है। उधर, पीएम मोदी के आगमन के लिए चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इनमें तीन हेलीकाप्टर पीएम व उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मियों के लिए और एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए होगा।