बीएचयू अस्पताल में महिलाकर्मी को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला

बीएचयू अस्पताल में महिलाकर्मी को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू अस्पताल की महिलाकर्मी को जान से मारने की धमकी मिली है। अस्पताल परिसर में आकर आरोपी युवक ने तमंचे के बल पर धमकी दी।पीड़िता थाने में तहरीर दने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने मामला अपने इलाके का न बताकर वापस भेज दिया। 

पीड़ित महिलाकर्मी का आरोप है कि रविवार को ड्यूटी के दौरान लंका थाना क्षेत्र के सरायनंद खोजवा के रहने वाले शुभम यादव ने अपने एक साथी के साथ पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान महिलाकर्मी के सहकर्मी ने विरोध किया तो उसके उसने बंदूक तान दी। धमकी देते हुए कहा कि सभी को गोली से मारकर खत्म कर दूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सिरफिरा आए दिन रास्ते में रोककर छेड़खानी और परेशान करता रहता है। 

पीड़ित महिलाकर्मी चितईपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला आरोपी के खिलाफ लंका थाने में तहरीर देने पहुंची। तो पुलिसकर्मियों ने चित्तईपुर भेज दिया, जब चित्तईपुर थाने पहुंची तो घटनास्थल वहां का बताकर लंका थाने जाने को कह दिया।