करवाचौथ पर खरीदारों से बाजार हुआ गुलजार

करवाचौथ पर खरीदारों से बाजार हुआ गुलजार

वाराणसी(रणभेरी): आज करवाचौथ त्योहार के चलते बाज़ारों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही हैं पूजा-पाठ फल फूल और सुहाग से जुड़े सामानों की खास खींच देखने में मिल रही हैं। रविवार के  चलते भी बाजार पर कोई खास असर देखने नहीं मिल रहा। महिलायें करवा चौथ पर सजन-संवरने के काम आने वाली वस्तुओं की खरीदारी कर रही हैं। साथ ही पर्व पर पूजन से संबंधित सामग्री की भी खूब बिक्री हो रही है। रेडीमेड कपड़े से लेकर साड़ी शोरूम तक महिला ग्राहकों से गुलजार रहे। इसके अलावा चूड़ी वाली गली बाजार में चूड़ियों के साथ ही साज-सज्जा का सामान बेचने वाले दुकानदार भी काफी व्यस्त हैं। 

बिक्री पर पड़ी महंगाई की मार-

दुकानदारों के मुताबिक सारे पूजन सामग्री पर महंगाई की मार पड़ी है, जिससे सामान का दाम दुगना तक बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि को बताया जा रहा है। इसके साथ ही ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा की दुकानों पर भी महिलाओं का जमावड़ा जुटा है। करवा, पूजन कैलेंडर और अन्य पूजन सामग्री की भी खूब बिक्री भी हो रही है। ब्यूटी पार्लर कुछ दिन पहले तक सूने नजर आ रहे थे लेकिन इस पर्व के लिए पूरे दिन महिलाओं से गुलजार रहे।