सुरक्षा व्यवस्था जांचने ठठेरी बाज़ार पहुंचे पुलिस आयुक्त, सराफा कारोबारियों से की बात

सुरक्षा व्यवस्था जांचने ठठेरी बाज़ार पहुंचे पुलिस आयुक्त, सराफा कारोबारियों से की बात

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के  पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश बुधवार को त्योहारी मौसम में पुलिस की सतर्कता परखने के लिए अचानक बिना किसी सूचना के चौक क्षेत्र स्थित ठठेरी बाजार पहुंच गए। बाजार के सराफा मंडी की गलियों में पैदल भ्रमण कर पुलिस व्यवस्था को लेकर उन्होंने आम जनमानस का मन टटोला। कई लोगों से उनका हालचाल भी पूछा। साथ ही उन्होंने सराफा कारोबारियों से दीवाली के पूर्व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के विषय में बातचीत कर उनसे फीडबैक लिया। व्यापारियों से  सीसीटीवी  कैमरा को ठीक करने के लिए अनुरोध किया।  इस दौरान वाराणसी सर्राफा संगठन के लोगों के साथ कई विषयों पर चर्चा की गई।

पुलिस आयुक्त ने कई पॉइंट्स को सुरक्षा की दृष्टि से चिह्नित किया। सर्राफा व्यापार संघ के सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी दुकानदार अपने यहां नियमानुसार सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। त्यौहार के पहले और जिनके कैमरे खराब हैं उसे वो ठीक करवा लें, ताकि किसी अप्रिय घटना होने पर सहयोग लिया जा सके। गौरतलब है कि त्योहारी मौसम में सुरक्ष-व्यव्स्था को लेकर पुलिस आयुक्त ने दो दिन पहले ही ऑनलाइन बैठक की थी। दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा, आग से बचाव के उपाय, बिजली के शार्ट सर्किट से होने वाले नुकसान इत्यादि के विषय में निर्देश दिए थे। पुलिस की साइबर सेल को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर निगाह रखने की बात कही थी। उन्होंने बैठक में धर्म गुरुओं से संवाद बनाकर कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया था।