पीएम देखेंगे पूर्वांचल की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग ‘शिव के डमरू’ का ब्लू प्रिंट,लखनऊ में होगा प्रेजेंटेशन

पीएम देखेंगे पूर्वांचल की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग ‘शिव के डमरू’ का ब्लू प्रिंट,लखनऊ में होगा प्रेजेंटेशन

वाराणसी (रणभेरी): पीएम नरेंद्र मोदी का 5 अक्टूबर लखनऊ दौरा प्रस्तावित है। वह इस दौरे पर पूर्वांचल की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग का प्रजेंटेशन देखेंगे। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी कमिश्नरी कंपाउंड में प्रस्तावित शिव के डमरू रूप में बनने वाली है। लखनऊ में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में इसका प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। वाराणसी के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उधर, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार इस प्रजेंटेशन के ब्लू प्रिंट की तैयारी देखने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। 

वीडीए की ओर से संचालित होने वाले अन्य परियोजनाओं की वस्तु स्थिति से भी उन्हें अवगत कराया गया है। उधर, फाइनल डीपीआर में इस योजना की लागत अब 324.88 करोड़ हो गई है। वीसी ईशा दुहन ने बताया कि वीडीए की ओर से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट को सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाया जा चुका है। अब पीएम को इसका प्रस्तुतीकरण दिखाया जाएगा। वीसी ने बताया कि यह बिल्डिंग पूरी तरह से इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के मानक पर होगी। इसके निर्माण की प्रक्रिया के लिए सीएम के अलावा मंडलीय व राज्य स्तरीय समिति ने भी सहमति दे दी है। लखनऊ में आयोजित होने वाला कार्यक्रम नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित होगा।