पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आज करेंगे 'भारतीय अंतरिक्ष संघ' का शुभारंभ

 पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आज करेंगे 'भारतीय अंतरिक्ष संघ' का शुभारंभ

(रणभेरी): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISPA) का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे स्पेस इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों से भी वर्चुअली बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए भारतीय अंतरिक्ष संघ की स्थापना की गई है।

आईएसपीए भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से उन्नत और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक अग्रणी खिलाड़ी बनाने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम को लेकर पीएम ने एक ट्वीट में कहा "मैं इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत करने का अवसर पाकर खुश हूं। अंतरिक्ष और नवाचार की दुनिया में रुचि रखने वालों को कल का कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए."

ये हैं संस्थापक सदस्य
पीएमओ ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष संघ के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को, वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमाय इंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज व अनंत टेक्नोलॉजी शामिल हैं। यह संघ अंतरिक्ष संबंधी नीतियों की हिमायत करेगा और सरकार व सरकार की एजेंसियों के बीच सामंजस्य स्थापित करेगा।