SC के आदेश पर किसानों ने फ्लाईओवर के नीचे से हटाया टेंट

SC के आदेश पर किसानों ने फ्लाईओवर के नीचे से हटाया टेंट

(रणभेरी): सुप्रीम कोर्ट ने 11 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को रास्ता छोड़ने के लिए कहा है। किसानों ने गुरुवार को यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन से अपने टेंट हटा लिए हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने नहीं दिल्ली पुलिस ने बैरियर लगाकर रास्ते रोके हुए हैं। राकेश टिकैत का कहना है कि बैरिकेडिंग तक वाहन आ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग हटाए। टिकैत बोले, रास्ता खुलने पर किसान दिल्ली जाएंगे या नहीं ये संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा। टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए ये भी कहा कि भारत सरकार नहीं मानेगी तो आंदोलन जारी रहेगा। वह बोले कि किसान यहां से नहीं हटेंगे लेकिन लोगों को रास्ता देंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि हम यहां एक पोस्टर लगाएंगे कि भारत सरकार ने रास्ता रोका हुआ है।सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संघों को सड़कों से विरोध करने वाले किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका पर चार सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और इस मामले पर सात दिसंबर को सुनवाई होगी।