सड़क पर लीकेज: जनता ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत

सड़क पर लीकेज: जनता ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत

वाराणसी(रणभेरी सं.)। जनपद के हुकुलगंज में बीते काफी समय से सड़क पर बह रहे पानी से तंग आकर आज स्थानीय निवासियों ने समस्या के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया। वरुणापार के इस इलाके में सड़क पर काफी समय से सड़क पर जल Leakage से क्षुब्ध क्षेत्रीय मंगलवार दोपहर में सड़क पर उतरे व नागरिकों ने विरोध जताते हुए चक्का जाम कर दिया।

जिससे पांडेयपुर से चौकाघाट तक भीषण जाम लग गया। इसमें मरीज लेकर जा रहा एंबुलेंस भी फंस गया। सूचना पर पांडेयपुर चौकी इंचार्ज और अन्य varanasi police अफसर भी मौके पर पहुंच गये और नाराज नागरिकों को समझाया बुझाया। इस दौरान हुकुलगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी ने आरोप लगाया कि जलकल विभाग की लापरवाही से सड़क पर पानी भरे गढ्ढे में आये दिन गिरकर दो पहिया वाहन चालक घायल हो रहे है। बार-बार विभाग के संबंधित जेई और क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत के बाद भी Leakage बंद नही हुआ। आजिज आकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा।