नवरात्रि महोत्सव में लोकगायक भरत शर्मा ने गंगातट पर बांधा समा

नवरात्रि महोत्सव में लोकगायक भरत शर्मा ने गंगातट पर बांधा समा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर बुधवार को नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ काशी की युवा गायक सुमन अग्रहरि के देवी भजन से हुआ। प्रख्यात लोक गायक भरत शर्मा व्यास ने लोकप्रिय गीत निमिया के डार मईया, घरहीं में माई के बुलाईब और माई के बसेरवा बा निमिया के डार की प्रस्तुति की। 

डॉ. कमला शंकर का गिटार वादन तथा अदिति चक्रवर्ती का गायन हुआ। गायक मन्नू यादव, संतोष मिश्र, शैलबाला मिश्रा व ममता शर्मा ने भी हाजिरी लगाई। युवा नृत्यांगना सोनी सेठ ने कथक नृत्य के माध्यम से देवी की आराधना की। तबला वादक डॉ. अशेष नारायण मिश्र ने परंपरागत ताल बजाकर खूब तालियां बटोरीं।

इससे पहले राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, जगजीतन पांडेय, डॉ. गणेश दत्त शास्त्री, डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, श्रीकांत मिश्र, डॉ. रत्नेश वर्मा, प्रो. मारुतिनंदन तिवारी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉ. नीलकंठ तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया।