केरल में बाढ़ का कहर: पतीले में सवार होकर शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो वायरल

केरल में बाढ़ का कहर: पतीले में सवार होकर शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो वायरल

(रणभेरी): केरल में तीन दिन भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि कई पुल टूट गए,सैंकड़ों लोग बेघर हो गए। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। सड़कों पर नाव चलानी पड़ गई। भारी बारिश से आई तबाही के बावजूद एक जोड़े ने अपना विवाह नहीं टाला।दरअसल, यह अजब-गजब शादी अल्लपुझा जिले का अपर कुट्टनाड रीजन की है। जहा दूल्हा राहुल और दूल्हन ऐश्वर्या की शादी सोमवार को होनी थी। लेकिन उनके इलाके में दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही थी। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बाहर निकला मतलब जान खतरे में डालना जैसा था। बदलाव केवल इतना किया कि घोड़े, कार या बग्घी के बजाय, दूल्हा-दुल्हन शादी करने के लिए खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर मैरिज हॉल तक पहुंचे और  अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।विवाह करने वाले अलप्पुजा के आकाश और ऐश्वर्या, दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। शहर में सड़कें पानी से भरी थीं। ऐसे में रिश्तेदार उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ स्थानीय भाषा में चेंबू कहे जाने वाले बड़े पतीले में बैठाकर पानी पर यात्रा करवाते हुए समारोह स्थल तक ले गए।

विवाह की तारीख पहले से तय थी, शुभ आयोजन को विकट समय में टालने के बजाय उन्होंने बरकरार रखने का निर्णय किया। उन्हें चेंबू में विवाह स्थल पहुंचने का उपाय मंदिर प्रशासन ने सुझाया और पतीले भी मुहैया करवाए। उनके विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर के हॉल में हुए इस विवाह में काफी कम लोग पहुंच सके क्योंकि शहर के अधिकतर हिस्सों में पानी भरा है। विवाह के बाद आकाश और ऐश्वर्या ने बताया कि पहले ही कोविड-19 की वजह से मेहमानों की संख्या कम थी। हालांकि वे विवाह करके काफी खुश हैं।