इंटरनेट से प्रसारित कंटेट : सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, बोले- ये कुछ भी चला रहे हैं

इंटरनेट से प्रसारित कंटेट : सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, बोले- ये कुछ भी चला रहे हैं

(रणभेरी): सुप्रीम कोर्ट ने नियामक तंत्र अभाव में वेब पोर्टल, यू ट्यूब चैनल और सोशल मीडिया में चलने वाली फर्जी खबरों पर चिंता जताई है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। वेब पोर्टल्स और यूट्यूब चैनलों पर चलने वाले फेक न्यूज बिना किसी जवाबदेही के वेब पोर्टल पर सामग्री परोसी जा रही है। लिहाजा ये फर्जी ख़बरे सर्कुलेट कर रहे है। हर बात को सम्प्रदायिक रंग देकर पेश किया जाता है। कोई भी यू ट्यूब चैनल शुरू कर सकता है। ये लोग सिर्फ पावरफुल लोगों की सुनते है, न्यायपालिका और बाकी संस्थाओं के खिलाफ बिना जिम्मेदारी के कुछ भी कहते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट  ने केन्द्र सरकार से पूछा है कि इन पर नियंत्रण के लिए सरकार क्या कर रही है? सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार ने कोर्ट की इन्हीं चिंताओं को देखते हुए नए आईटी रूल बनाये हैं, जिनके खिलाफ कई याचिकाएं अलग-अलग अलग हाईकोर्ट में लंबित हैं। हमने इन सभी याचिकाओं को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की है।