मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, बत्तीस मान के पंच केशवानंद जी महाराज, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने हेलीपैड पर सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी ने सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। बताया गया कि मुख्यमंत्री यहां पर 34 मिनट रहे।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर गांव के गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वे तुलसीपुर स्थित शिव गोरख नाथ मंदिर (नाग पंथ का मठ) में आयोजित होने वाले बत्तीस मान के भंडारे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही वे भंडारे में शामिल होंगे और चादर की रस्म के दौरान भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी के मुजफ्फरनगर दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने बुधवार को दिनभर तैयारियां कीं। सीएम योगी दोपहर में हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचेंगे। वहीं, भाजपा नेता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।उधर, सहारनपुर में सीएम योगी के पहुंचने से पहले प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। डॉग स्क्वाड की टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल की। पुवांरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच पड़ताल की गई है। वहीं, प्रशाशन के अधिकारियों ने हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया। उधर, जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढों में मिट्टी डालकर समतल किया गया था।