अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी: चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी: चेन छीनकर भाग रहे  दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के थाना राम नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। शुक्रवार को एक युवती की चेन छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों के पीछे लगी पुलिस ने रामनगर क्षेत्र स्थित बंदरगाह के समीप उन्हें घेर लिया। खुद को घिरते देख बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों के पास से 2 अवैध पिस्टल, बाइक और लूटी गई सोने की चेन बरामद कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दोनों बदमाशों की शिनाख्त बिहार के भभुआ जिले के खलासपुर निवासी मंजूर आलम और मेहताब आलम के तौर पर हुई है। सिगरा क्षेत्र में फातमान के समीप बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार दिव्या तिवारी की सोने की चेन छीन ली थी। 

इसकी सूचना दिव्या ने सिगरा थाने जाकर दी थी। दिव्या की सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सिगरा अनूप कुमार शुक्ला सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों के पीछे लगे। कैमरों की मदद से पता लगा कि बदमाश रामनगर क्षेत्र की ओर भागे हैं तो इंस्पेक्टर सिगरा ने इंस्पेक्टर रामनगर/क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय को सूचना दी। रामनगर में दोनों बदमाशों की तलाश शुरू हुई तो पता लगा कि वह बंदरगाह रोड की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मंजूर के बाएं और मेहताब के दाएं पैर में गोली लगी है। मंजूर और मेहताब ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वाराणसी से उनका घर लगभग 110 किलोमीटर दूर है। दोनों बाइक से वाराणसी में चेन छीनने के लिए ही आते थे। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने इंस्पेक्टर सिगरा अनूप कुमार शुक्ला और इंस्पेक्टर रामनगर/क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय व उनकी टीम को शाबाशी दी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस टीम पुरस्कृत की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ इसी तरह से कमिश्नरेट की पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।