1 नवंबर से हर रविवार लगेगा मतदान केंद्रों पर कैंप

1 नवंबर से हर रविवार लगेगा मतदान केंद्रों पर कैंप

वाराणसी(रणभेरी): विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर बनने का मौका दिया है। 1 नवंबर से शुरू होने वाला अभियान उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में चलाया जाएगा। 1 जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा वोटर बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से ऐप्लाई कर सकेंगे। सोमवार देर शाम को डीएम विशाख जी ने इस संबंध में अधिकारियों और राजनैतिक पार्टियों के साथ बैठक भी की।

मतदान केंद्रों पर मिलेंगे बीएलओ

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि 2022 में 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने जहां चुनाव नहीं भी हैं, वहां भी वोटर अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। राजनीतिक पार्टियों के एजेंट के साथ ही हर वार्ड के बूथ पर बीएलओ भी मिलेंगे। नवंबर महीने के हर रविवार को हर मतदान केंद्र पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। वोटर कार्ड में संशोधन, डिलीशन, एड्रेस चेंज का कार्य भी किया जाएगा।