BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे से मिला आई एम सॉरी लिखा नोट, पढ़ाई को लेकर था परेशान ...

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के 22 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही लंका पुलिस मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कमरे की तलाशी ली। वह बीए थर्ड ईयर (इकोनॉमी) का छात्र था। यह घटना लंका थाना क्षेत्र के सिरगोवर्धन स्थित युगधाम कॉलोनी की है, जहां छात्र किराए के मकान में रहता था। मृतक की पहचान अभिनंदन निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस को उसके कमरे से I am sorry लिखा हुआ एक कागज मिला है, जिससे मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
युवक दोपहर से ही कमरे से बाहर नहीं निकला बहन ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने मकान मालिक को सूचना दी दरवाजा पीटने पर दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मृतक की बहन भी BHU में MA की पढ़ाई कर रही है। बहन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था। अभिनंदन सिमराही बाजार थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार का रहने वाला है। पिता बिहार में ही नौकरी करते हैं। पांच बहनों में वह सबसे छोटा था।लंका SHO शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि वह पिछले चार-पांच दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था विश्वविद्यालय भी नहीं जाता था। पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली। जहां एक कॉपी में उसने "I Am Sorry" लिखा था।