वाराणसी के अरुण राय ने लगवाया 100 करोड़वां कोरोना टीका

वाराणसी के अरुण राय ने लगवाया 100 करोड़वां कोरोना टीका

वाराणसी (रणभेरी): कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश ने आज इतिहास रच दिया। गुरुवार को सुबह देश ने 100 करोड़ वैक्सीन का आंकडा पार हो  गया। वाराणसी निवासी दिव्यांग अरुण राय को 100 करोड़वां टीका लगा।उन्हें यह टीका दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में लगा।  बनारस से दिल्ली घूमने गए अरुण राय इसके बाद से अचानक से सुर्खियों में आ गए।कारण ये कि उन्हें जब 100 करोड़वां टीका लगा रहा था तो वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अरुण से कुछ सवाल भी किए। आरएमएल अस्पताल परिसर में एक टीवी चैनल बात करते हुए अरुण ने प्रधानमंत्री से हुई बातचीत की जानकारी दी।

पीएम मोदी ने पूछा की यह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज है या दूसरी। इस पर अरुण ने कहा कि पहली डोज है। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि अब तक टीका क्यों नहीं लगवाई। इस पर अरुण ने कहा- मैं खांटी बनारसी हूं। मेरे मन में ये भ्रम था कि मुझे कोरोना नहीं होगा। इसलिए टीका लगवाने के लिए पहल नहीं की। लेकिन जब देश में 70 करोड़ लोगों को टीका लग गया और प्रधानमंत्री द्वारा लगातार जागरूक किया गया तब मैंने टीका लगवाने का संकल्प लिया।साथी उन्होंने कहा कि मैंने मन में सोच लिया था कि 100 करोड़वां  टीका लगवाउंगा। यह महज संयोग रहा कि दिल्ली में या काम हुआ। इस मौके पर अरुण ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि प्रधानमंत्री का साक्षात दर्शन करने का मौका मिला।