भाजपाई के अकाउंट से उड़ाये 4 लाख , FIR दर्ज

भाजपाई  के अकाउंट से उड़ाये 4 लाख , FIR दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शुक्रवार को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह उर्फ अखंड के खाते से लगभग चार लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। घटना का पता चलने होने पर भुक्तभोगी ने कैंट थाने में तहरीर दी। साइबर अपराधियों ने 141 बार में यह धनराशि खाते से पार कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिवपुर स्थित सेंट्रल जेल रोड निवासी सत्यप्रकाश सिंह उर्फ अखंड ने बताया कि उनकी गैर जानकारी में बचत खाते से पैसे निकाल लिए गए।

यह सिलसिला 18 महीने से चल रहा था। दो दिन पहले मोबाईल फोन पर ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। बताया कि खाते से निकली राशि का ट्रांजेक्शन संदेश उनके मोबाईल फोन पर नहीं आता था। इसका फायदा उठाकर साइबर उचक्कों ने 40 रूपये से लेकर 25 हजार रुपए तक की राशि खाते से निकासी की।बैंक जाकर जब उन्होंने स्टेटमेंट चेक किया, जिसमें उनकी गैर जानकारी में निकले पैसों का पूरा ब्यौरा सामने आ गया। भाजपा नेता ने बैंक प्रबंधक से कड़ी आपत्ति जताई। फौरन कैंट थाने पहुंचे सत्यप्रकाश ने घटना के संदर्भ में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420 व आईटी एक्ट 66डी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। कैंट पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है।